उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य पिछड़ा आयोग में नामित उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान का जनपद में आगमन पर क्षेत्र के कार्यकताओं द्वारा जोरदार स्वागत

By: Izhar
Jul 07, 2021
214


सेवराई : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य पिछड़ा आयोग में नामित उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान का जनपद में उनके आगमन पर क्षेत्र के कार्यकताओं द्वारा सेवराई मे जोरदार स्वागत किया गया। जमानीया विधायक सुनिता सिंह के आवास पर  उनका अभिन्दन समारोह किया गया। समर्थकों के साथ पहुचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं पहना कर उनका स्वागत किया।वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता परिक्षित सिंह ने उन्हें अंगवस्त्रम व बुके दे कर उनका अभिनंदन किया।


विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि जबसे पार्टी कि स्थापना हुई हैं तबसे प्रभुनाथ चौहान ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पार्टी के दाइत्व व ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन किया है। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि यह पद एक प्रशासनिक व्यवस्था है जिसके माध्यम से पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके अधिकार कर्तव्यों सहित उनके सम्मान की रक्षा करने का दायित्व मिला है।जिसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा।उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी पिछड़े समाज के लोगों को प्रताड़ित करेगा उसे लखनऊ तलब कर विधिक कार्यवाही करने का कार्य करुंगा। इस अवसर पर

अमित जैसवाल ,मोनू प्रधान ,साहीर खान, अरुण जैसवाल,अनिल यादव,बिट्टू सिंह डब्लू उपध्याय,यमुना राय,शिवानंद पाडेय,आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?