रोजा इफ्तार पार्टी में सौहार्द और भाईचारे का दीया मीशाल एक साथ सभी वगो के लोगों ने किया इफ्तार

By: Izhar
Jun 12, 2018
334

बांसी l आपसी प्रेम व सदभाव कायम रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी के आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया lजिसमे काफी संख्या में रोजेदार के अलावा समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए । इस आयोजन में गंगा जमुनी तहजीब की झलक स्पष्ट देखने को मिला ।इस अवसर पर मो इदरीश पटवारी ने कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन का सिलसिला काफी पुराना है इसे मेरे पिता ने शुरू किया था हम उस परम्परा का निर्वाह कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें काफी खुशी मिलता है क्योंकि इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते है इससे हमारा जो सामाजिक तानाबाना है वह मजबूत होता है तथा समाज को बांटने व तोड़ने वाली शक्तिया कमजोर होती है l पूर्व नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने इफ्तार पार्टी में शामिल हुए लोगो का आभार व्यक्त किया l रोजा इफ्तार पार्टी में पूर्व सांसद अलोक तिवारी, पूर्व सांसद डा चंद्रशेखर तिवारी, पूर्व विधायक लालजी यादव, डा ज्ञानेन्द्र द्विवेदी दीपक, पूर्व प्रमुख तोलेश्वर निषाद,सभासद मो इरफान बाकर, रामगोपाल अग्रहरी, बरकत अली राईनी, बजरंगी वर्मा, रविंद्र वर्मा, रामबाबू, साकिर अली, नीलेश निषाद, लक्ष्मण निषाद, पप्पू,मो हनीफ ,राम देव पांडेय,तुफैल अहमद,, रमेश उपाध्याय, ईश्वरचंद्र दूबे, पाउ पांडेय, गिरीश पांडेय जहाँगीर, परवेज अहमद, मोईद खां टेनी खान, करीम राईनी,हुसेन अहमद,मो मुजीब, , शकील खां, महताब आलम, ,अंकित मिश्र, देवेश पांडेय, राम बेलास, मो अकरम,इशरत जमील रिज्वी, काली कुरैशी, अदनान खान, अतीउल्लाह खान, कक्कू खान, हुसेन राईनी, बबलू राईनी, महताब मेकरानी, रिजवान अहमद आदि शामिल थे l


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?