जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने इतिहास रचते हुए जिला पंचायत अध्‍यक्ष की सीट पर किया कब्‍जा

By: Izhar
Jul 03, 2021
200


गाजीपुर: जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के चुनाव का परिणाम आते ही भाजपाजनों में जश्न का माहौल देखने को मिला।जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने इतिहास रचते हुए जिला पंचायत अध्‍यक्ष की सीट पर कब्‍जा कर लिया है। यह ऐतिहासिक जीत एमएलसी चंचल सिंह के नेतृत्‍व में बीजेपी प्रत्‍याशी सपना सिंह ने दर्ज की है। मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्‍याशी सपना सिंह को ४७ मत मिले जबकि समाजवादी पार्टी को मात्र २० मतों से संतोष करना पड़ा।


बीजेपी प्रत्‍याशी सपना सिंह ने सपा प्रत्‍याशी कुसुमलता यादव को २७ वोटो से पराजित कर दिया। मतदान शुरु होते ही सपना सिंह के नेतृत्‍व में ४३ सदस्‍यों ने मतदान किया इसके बाद कमलेश, रणजीत यादव व आलोक के नेतृत्‍व में १९ जिला पंचायत सदस्‍यों ने मतदान किया। डॉ. वंदना यादव, रेखा भट्ट सहित पांच जिला पंचायत सदस्‍यो ने मतदान किया। भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच मतदान व मतगणना सम्‍पनन हुआ। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह सुरक्षा व्‍यवस्‍था का पल-पल की जायजा लेते रहे।


कलेक्ट्रेट परिसर को बैरिकेटिंग कर अभेद किला के रुप में प्रशासन ने परिवर्तित कर दिया था। मतदान के बाद समाजवादी जिला पंचायत सदस्‍यों ने हार का ठिकरा जिला कार्यकारिणी व सपा के बड़े नेताओं पर फोड़ा और कहा कि बहुमत रहने के बावजूद केवल संगठन और कोर कमेटी के बड़े नेताओं के चलते पार्टी हार गयी वहीं बीजेपी में उत्‍सव का माहौल बन गया है।  पिछले दो दशक से ज्यादा समय से इस सीट पर सपा का कब्जा था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?