भाजपा के मण्डल महामंत्री सुधीर पाटिल को पितृशोक नगर स्थित रंगमहल घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

By: Izhar
Jun 21, 2021
308

सैदपुर: सैदपुर नगर के प्रतिष्ठित व्यसायी व मण्डल महामंत्री सुधीर पाटिल के पिता सुभाष चन्द्र पाटिल का गत रात्रि शनिवार को अकस्मात मृत्यु हो गई जिससे नगर समेत सभी मे शोक की लहर दौड़ पड़ी ।रविवार के दिन ११ बजे रंगमहल घाट स्थित उनका अंतिम संस्कार किया गया ।इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हजारों के संख्या में भाजपा के नेता समेत पक्ष विपक्ष के लोगों  व नगर के व्यसायी व परिजन उपस्थित रहे ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?