मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान

By: Khabre Aaj Bhi
May 29, 2021
212

*मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान*

By:नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर मोदी सरकार के ७ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष बद्री यादव ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास का सपना पूरा किया है। अंतिम व्यक्ति इस सपने को पूर्ण करने में सफल रही है। मगहर चेयरमैन संगीता वर्मा ने रक्तदान करते हुए कहा कि ने भाजपा एक राजनीतिक दल के साथ-साथ सेवा करने वाला पहला राजनीतिक दल है जो जनता के बीच हमेशा तरह-तरह के अपने कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। मोदी सरकार के ७ वर्ष पूर्ण होने पर सरकार के कामों की सराहना की गई। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भाजपा संगठन के सभी लोग इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी किया महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल के नाते सेवा ही संगठन है। इस कार्य पर विश्वास करती है और कार्य भी लगातार करती है इस मौके पर जिला महामंत्री विवेकानंद वर्मा कृष्णा चौरसिया ,बृजेश चौधरी,संदीप चौधरी,रत्नेश मिश्र,नीरज तिवारी ,आदित्य सिंह,आदित्य शाही,विक्की सिंह जिला मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय,राजकुमार चौरसिया ,सिद्ध कुमार चौरसिया,सुनीता अग्रहरि,उर्मिला त्रिपाठी,उषा पांडेय,किरण प्रजापति,उर्मिला वर्मा, एडवोकेट विशाल श्रीवास्तव, घनश्याम दास बिड़ला समेत अनेक लोग रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?