दीक्षांत समारोह संपन्न, जिले को मिले 99 रंगरूट

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2021
240


 By:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : रिजर्व पुलिस लाइन संत कबीर नगर में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह-२०२१ में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आईपीएस अनिल कुमार राय द्वारा ९९ रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई एवं उत्कृष्ट आरक्षियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इसके पूर्व दीक्षांत परेड  की सलामी डीआईजी बस्ती श्री राय ने ली। तत्पश्चात उन्होनें भारत तथा कानून द्वारा स्थापित भारतीय विधान के प्रति विश्वास एवं सच्ची राजभक्ति की शपथ दिलायी।

पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर डॉ. कौस्तुभ द्वारा प्रशिक्षण के लिए गुणवक्ता परक वयवस्था की सराहना की।विदित हो कि इस जनपद को प्रशिक्षण के लिए १०० रिक्रूट मिले थे। जिसमें से १ ने अन्यत्र सेवा के लिए त्यागपत्र दे दिया था। डीआईजी, बस्ती श्री राय द्वारा परेड के कमांडरों, आन्तरिक व बाह्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों और उनके समस्त प्रशिक्षकों प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अंशुंमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश सिंह भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, आरटीसी प्रभारी जनार्दन पांडेय व समस्त प्रशिक्षकगण एवं जनपद के  अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक अन्य समाचार के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आईपीएस अनिल कुमार राय रिजर्व पुलिस लाइन स्थित नवीनीकृत सभागार का फीताकाट कर उद्घाटन किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?