कस्बा के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता को पुलिस कप्तान ने लाइन हाजिर

By: Izhar
May 26, 2021
173

जमानिया : कोतवाली जमानियां कस्बा के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता को पुलिस कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया है। यह जानकारी एसपी पीआरओ ने दी। मालूम हो कि  बीते दीनों कस्बा बाजार के गरीब फल वाले सब्जी वाले और अन्य छोटे दुकानदारों के साथ आए दिन लॉकडाउन पालन के नाम पर गालियां देने और उनका सामान सड़क पर फेंकने को लेकर गरिबों के अत्याचार करना जबकि बडे दुकानदार आराम से अपनी दुकान चला रहें थे। जमानिया के एसएसआई मंसाराम गुप्ता सुर्खियों में आ गए थे। इससे संबंधित खबरें भी प्रकाशित हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मंसाराम गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?