आज से दिखेगा ‘यास’ तूफान का असर, आंधी-पानी का सिलसिला होगा शुरू

By: Khabre Aaj Bhi
May 26, 2021
216

by:नवनीत मिश्र

 संत कबीर नगर : प्रदेश में अब यास तूफान का असर दिखने लगेगा। यास के तूफान वजह से राज्य में आज :२६ मई से २८ मई के बीच आंधी-पानी का सिलसिला शुरु होने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश व बिहार में भी इस चक्रवातीय तूफान की वजह से तेज हवाएं और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

यास तूफान का प्रभाव उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार में २६ से २८ मई के बीच दिखेगा। इस दौरान धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने की संभावना हैं। २८ मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में २८ मई को हल्की बारिश और पूर्वांचल में २६ से २८ मई के बीच कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर वाराणसी मंडल, गोरखपुर मंडल, बस्ती मण्डल व  प्रयागराज और लखनऊ मंडलों तक दिख सकता है। यास तूफान जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका प्रभाव कम होता जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?