सेवराई तहसील क्षेत्र में कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं निगरानी समितियों की बैठक

By: Izhar
May 24, 2021
370

उसिया : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम उसिया  र्गल्स कालेज में पूर्व नियोजित निगरानी समिति की बैठक आयोजित किया गया । उक्त बातें निगरानी समिति की बैठक ले रहे एसडीएम ने कहा कि कोवीड -१९ महामारी को कोई भी भ्रामक दुष्प्रचार करता है।उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत दण्डात्मक कार्यवाही होगी। इस बैठक में सेवराई एसडीएम रमेश मौर्या ने तहसीलदार आलोक कुमार खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा एवं लेखपाल व सचिव के साथ संयुक्त रूप से उसिया के गर्ल्स कॉलेज में पूर्व नियोजित निगरानी समिति की बैठक की। इस दौरान गांव के १४ ग्राम पंचायत सदस्य, १८ आंगनबाड़ी, सहायिका, और आशा बहुएं उपस्थित रही। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाकि गांव में सर्दी खाँसी बुखार आदि लक्षण वाले सामान्य मरीज को घर पर ही शासन द्वारा भेजी गई दवा किट उपलब्ध कराए। इसके साथ घर घर जाकर लोगो को टेस्टिंग और ४५ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को वैक्सिनेशन कराने के लिए जागरूक करें।

इस दौरान कुछ आशा बहुएं गांव के लोगो द्वारा भ्रामक दुष्प्रचार करने की शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने कहाकि ऐसे लोगो को चिन्हित कर हमें शिकायत करे उनके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत दण्डात्मक कार्यवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान उर्फ पिंटू ने बड़ी आबादी होने के वावजूद महज दो सफाईकर्मियों की तैनाती की शिकायत की। जिसपर एसडीएम ने डीपीआरओ को पत्राचार कर जल्द से जल्द पर्याप्त सफाईकर्मीयो के तैनाती का आश्वासन दिया। बीडीओ भदौरा अरुण कुमार वर्मा ने आवश्यक जानकारियां देते हुए निगरानी समिति को युद्ध स्तर पर कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में लडने  के लिए लोगों मे जोश भरा।

इस मौके पर  सरफराज खान, सचिव अजय प्रकाश, लेखपाल प्रभाकर पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नसीमा खातून, अख्तरी खातून, अंजुम, फिरदौस, मीरा देवी, रकीबुन, ग्राम पंचायत सदस्य हसनैन खान, असरफ, संजय, राजेश, कादिर, आफताब, आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?