एक पहल ,शम्स मॉडल स्कूल में कोरोना टेस्ट सेंपलिंग एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
May 22, 2021
351


By:Javedbin ali

गाज़ीपुर: केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद द्वारा मुर्की खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में ग्रामीण अंचल के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कोरोना टेस्ट सेंपलिंग एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया l 

कार्य की जांच करने के लिए उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता शिविर में पहुंचकर पहले उपस्थित कर्मचारियों का एवं पूरी रिपोर्ट लिया l


आंगनबाड़ी केंद्र एवं आशा कार्यकर्ती को हर घर घर में जाकर उन को जागरूक करने के लिए कहां lग्रामीण अंचल में अफवाहों को बचने के लिए लोगों से कहाl


नोडल अधिकारी अनिल कुमार सोनकर एवं अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ आशीष राय शिविर में पहुंचकर लोगों में फैली हुई अफवाहों से परहेज करने के लिए कहाl इस शिविर में प्राप्त १२५ किट मैं १०९ टेस्ट हुआ सभी नेगेटिव पाए गए एवं २० लोगो मे १० लोगों को वैक्सीन लगाया गया l

इस अवसर पर कमलेश कुमार एस.टी. एल.एस, नवीन सिंह एल,टी ,नीलम सिंह ए.एन.एम ,पिंकी मोर्या ए.एन.एम, संजीव कुमार B.P.M , आशा संजनी आफरीन बेगम टीम संख्या ४१, शबनम परवीन ,सोना मती, पूनम देवी ,रीता देवी, प्रधान मुर्की खुर्द समीउल्ला खान ,प्रधान मुर्की कला प्रति निधि अयूब खान ,जयप्रकाश प्रजापति,अफसा, सारा जावेद, नाजिम रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित तमाम लोगों के साथ साथ केंद्र एवं सरकार द्वारा ग्रामीण अंचल के इस प्रयास का प्रधानाचार्य राजदा खातून ने धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा सरकारी योजनाओं को फैलाने का प्रयास करता हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?