ऐतिहासिक जीत के बाद ग्राम प्रधान को किया गया सम्मानित

By: Izhar
May 16, 2021
226


उसिया:  तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उसिया के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान उफ पिन्टू को आज उत्तर मुहल्ला के बिस्मिल्ला  खान के अहाते में वाड़ नंबर 1 से जीत हासिल करने वाले बीडीसी प्रतियाशी तबरेज़ उफ पिन्टु और मुहल्ले के सम्मानित लोगों द्वारा ग्राम प्रधान शम्स तबरेज़ खान को फूल मालाओं से सम्मानित किया हैं।ग्राम प्रधान ने लोगों का शुक्रिया अदा कर कहा कि आप लोगों का मैं शुक्रगुज़ार हूँ।जो आप लोगों ने हमें इस काबिल समझा और हमें चुना।


ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव के विकास के लिए हमेशा हर संभव प्रयास करूँगा और किये हुए वादो पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इस मौके पर कमरूद्दीन खान, डॉक्टर मुस्तकीम, दिना नाथ खरवार, राजेश गुप्ता, जवाहीर,तौफीक खाँ,वशीम ब्लड, इरफान खाँ,खुर्शीद खाँ,तौकिर खाँ, तनवीर खाँ,आगा,सोनू, ऐजाज़ खाँ,ऐनाम खाँ,आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?