कोविड १९ :१०० बेड का प्रभा हॉस्पिटल १५ दिन में जिला प्रशासन को सौंपेंगे वैभव चतुर्वेदी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 30, 2021
187

 भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल ने निरीक्षण कर वैभव चतुर्वेदी के नेक कार्य की सराहना


by ;नवनीत मिश्र,

संत कबीर नगर : प्रभा देवी ग्रुप के डायरेक्टर राजनीतिक परिवर्तन और शुचिता के संवाहक युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने अपने नवनिर्मित विद्यालय भवन को १०० बेड के कोविड-१९  हॉस्पिटल बनाकर लगभग एक पखवारे में जिला प्रशासन को सौंपने वाले हैं। अस्पताल को अन्तिम रूप युद्धस्तर पर दिया जा रहा है। विधानसभा मेहदावल के विधायक श्री राकेश सिंह बघेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव और महामंत्री विवेकानंद वर्मा के साथ निर्माणाधीन प्रभा कोविड-१९  हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया।

निरिक्षणोंपरान्त विधायक श्री बघेल ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों के लिए हम सदैव सहयोगी भूमिका अदा करते आ रहे हैं। अस्पताल निर्माण की समस्याओं के समाधान हेतु शासन व प्रशासन से कराता रहूंगा। श्री वैभव चतुर्वेदी हमारे भाजपा टीम के सक्रिय सदस्य हैं। यह सदैव ही सामाजिक कार्यों में समय-समय पर एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह अनवरत समाज में सेवा करते रहे हैं। चाहे वह ठंडक का समय हो या प्राकृतिक आपदा का समय रहा हो उसमें वैभव चतुर्वेदी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और समाज में अपनी गहरी छवि अंकित की है तथा भाजपा की छवि को सुधारने में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।


आज जनपद में वैश्विक महामारी कोविड-१९  चरम सीमा पर है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है और कोई किसी से बात करने वाला नहीं है। ऐसी सूरत में वैभव चतुर्वेदी द्वारा अपने नवनिर्मित विद्यालय भवन को कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कराने की जो सोच इनके अंदर आई वह काबिले तारीफ है। हम इनकी सराहना करते हैं। इस पुनीत कार्य में हम कदम दर कदम आने वाली हर समस्या का निराकरण और निदान कराने में कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।  आज संक्रमण समय में जब हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है। लोग भयभीत हैं। कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज को लेकर परिजन इधर से उधर डॉक्टर और दवा के लिए भटकते फिर रहे हैं। ऐसे समय में युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने आशा का संचार करते हुए यह काफी सराहनीय पहल की है। जो प्रदेश में अद्वितीय है।

इस सम्बंध में युवा भाजपा नेता श्री वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि समय पर इलाज न मिल पाने के कारण हमारे संस्थान के कर्मयोगी असमय ही काल के ग्रास हो गए। जो हमे अन्दर तक झकझोर दिया। कोई और इलाज के आभाव में दम ना तोड़े इसी संकल्प के साथ हमने मानव जीवन की रक्षा हेतु एक गिलहरी प्रयास अपनी स्वयं सेवी संस्था प्रभा सेवा समिति के माध्यम से १०० बेड का अस्थाई कोविड हॉस्पिटल कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु जिला प्रशासन को यथाशीघ्र हस्तांतरित करने  को तैयार है। इससे निश्चित ही कोविड संक्रमितों के इलाज में सहुलियत होगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?