१४० की कोरोना वायरस की जांच में ८ लोग संक्रमित पाए गए

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2021
239

भेलसर : सामुदायिक स्वास्थ केंद् रूदौली में मंगलवार को १४० लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाच में ८ लोग संक्रमित पाए गए। अधीक्षक डॉ॰ पी के गुप्ता ने बताया की संक्रमित लोगो मे फगौली कुर्मियांन में एक,बिहारा एक,शाहबाजपुर एक,जलालपुर में एक,तालगांव एक सलेमपुर दो,सिहोरा एक और बाराबंकी जनपद के नवाबगंज का एक व्यक्ति है।उन्होंने बताया कोरोना पॉजीटिव आये सभी लोगों को घर में आइसोलेट होने के लिए कह दिया गया है।क्षेत्र के आरआरटी टीम के चिकित्साधिकारियों की टीम संक्रमित के कोरोने किट दवा घर पहुचायेगी।सभी को घर मे आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?