निवार्चन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने भावी प्रत्याशियों के साथ किया बैठक

By: Izhar
Apr 21, 2021
509


उसिया: त्रिस्तरीय सामान्य निवार्चन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दिलदार नगर थाना  क्षेत्र के ग्राम उसिया के गर्ल्स हाई स्कूल के परिसर में बुधवार को  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने भावी प्रत्याशियों के साथ बैठक की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 के गाइडलाइन के साथ साथ आचार संहिता को पाठ पठाया तथा सभी से राज्य सूचना आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन का शत- प्रतिशत पालन करने एवं कराने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशि या व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता हैं। तो संम्बन्धित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए अनुशानात्मक कार्यवायी कि जायेगी।उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान किसी प्रकार प्रलोभन देने व दावत का आयोजन,शराब,कपड़ा तथा रुपए बांटते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिस मकान में वोटरों को शराब पिलाई या बाटी जायेगी ।उस मकान को भी शील कर दिया जायेगा।तथा प्रत्याशीयो को और मकान मालिक को बख्शा नहीं जायेगा उनके उपर कठोर कार्रवाई कि जायेगी।चुनाव में किसी प्रतयाशी के समर्थन में वोटरों को डराने-धमकाने या किसी प्रकार का प्रलोभन देने की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएंगीऔर उसके विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कि जायेगी।इसके अतिरिक्त गोड़सरा, भदौरा और रकसहां आदि गांवों में भी भावी उम्मीदवारों व प्रत्याशियों संघ मीटिंग की।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?