To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : कोविड-१९ महामारी इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर प्रदेश सरकार के साथ ही साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर नजर आ रहा है। ऐसे में कोविड-१९ के प्रकोप से बचाव के लिए अधिक से अधिक जांच और अधिक से अधिक टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही साथ मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसी को देखते हुए यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री एसोसिएशन की तरफ से खादी के ५०० मास्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य को सौंपा गया।
यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित राय ने बताया कि मौजूदा समय में कोविड-१९ की महामारी जो चल रही है। इससे बचाव करना हर आदमी की जिम्मेदारी है । साथ ही साथ वे लोग जो साधन संपन्न है उन लोगों की भी जिम्मेदारी ऐसे महामारी के वक्त ज्यादा बढ़ जाती है। और उसी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एसोसिएशन की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निवेदन पर ५०० मास्क थ्री लेयर जो खादी ग्रामोद्योग के द्वारा बनाया गया है उन्हें सौंपा गया। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उनके प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह एवं प्रदेश मंत्री कुंवर हीरेश शरण सक्सेना के द्वारा प्रेरित किया गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य ने बताया कि उनके कार्यालय में कार्यरत लिपिक संवर्ग एसोसिएशन के द्वारा मास्क उन्हें उपलब्ध कराया गया है । मास्क का वितरण जरूरतमंद लोगों में विभाग के द्वारा किया जाएगा । ताकि आने वाले समय में लोग इस महामारी से अपना बचाव कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर अब पूरे शहर में लोगों को करोना के प्रति जागरूक करने हेतु और इससे बचने के उपाय के बारे में साउंड सिस्टम के माध्यम से एलाउंसमेंट किया जाएगा। ताकि लोग इस महामारी से अपना बचाव कर सकें। उन्होंने बताया कि यह अनाउंसमेंट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर भी किया जाएगा ताकि यहां पर आने वाले लोग कोरोना के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए खुद भी बचे और अन्य लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर मनिंद्र नाथ, शिव बली मिश्रा ,हेमंत कुमार ,धर्मेंद्र कुमार सिंह यादव ,अनूप चतुर्वेदी सहित एसोसिएशन से जुड़े हुए तमाम लोग उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers