२४ घंटा के अंदर ही महिला के हत्या की घटना का पर्दाफाश पुलिस ने किया दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार

By: Izhar
Apr 10, 2021
466


गाजीपुर: नोनहरा थाना पुलिस ने २४ घंटा के अंदर ही महिला के हत्या की घटना का पर्दाफाश कर दिया। दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ के साथ ही दो मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया।बीते शुक्रवार को थाना नोनहरा अन्तर्गत ग्राम तिलाड़ी में नहर के बगल गेहू के खेत में अर्धनग्न महिला का किसी धारदार हथियार से गर्दन ,हाथ और पीठ पर निर्मम तरीके से काटकर हत्या कर फेका गया शव शुक्रवार को मिला था । इसके संम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मृतका के पति केदार राम द्वारा सुग्गू सिंह यादव पुत्र देवदत्त उर्फ दवाइत यादव नि0ग्राम भजया तिलाड़ी थाना नोनहरा जनपद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज शनिवार को थाना प्रभारी नोनहरा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ महेशपुर बाजार में चेकिंग किया जा रहा था की जरिये मुखबिर सूचना मिली की जो ग्राम तिलाड़ी में महिला की हत्या हुयी थी उससे संम्बन्धित अभियुक्त पराहू बाबा मंदिर वहद ग्राम रोहिली के पास कही  फागने के फिरकात में खड़े है ।

मुखबीर की सुचना पर पराहू बाबा मंदिर के पास से दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुग्गू सिंह यादव के साथ मे हत्या में शामिल उसका दुसरा सहयोगी प्रबिन्द राजभर पुत्र मुनीब राजभर नि॰ग्राम चुरामन अभिसहन थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर भी उसके साथ मौजूद मिला । दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । दोनो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़ व खून से सना हुआ शर्ट घटना स्थल के पास झाड़ियो से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वारदात अवैध संबंधों के चलते हुई थी।अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्र, उपनिरीक्षक विष्णु प्रताप गौतम, उपनिरीक्षक हैदर अली मंसूरी, विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल दिनेश सिंह तथा कांस्टेबल श्याम बाबू शामिल थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?