पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने भावी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आचार संहिता का पठाया पाठ

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2021
456

आचार संहिता का उल्लंघन किया तो होगी कठोर कार्रवाई 


दिलदारनगर : त्रिस्तरीय सामान्य निवाचन २०२१ सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दिलदार नगर थाना परिसर में  क्षेत्र के भावी प्रत्याशियों को संपर्क नागरिकों के बीच शनिवार को बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने भावी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आचार संहिता को पाठ पठाया तथा सभी से राज्य सूचना आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन का शत- प्रतिशत पालन करने एवं कराने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा यदि किसी भी प्रत्याशि/व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता हैं तो सम्बन्धित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए अनुशानात्मक कार्यवायी कि जायेगी।उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान किसी प्रकार प्रलोभन देने वदावत का आयोजन,शराब,कपड़ा तथा रुपए बांटते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


इस मकान में वोटरों को शराब पीकर करने के लिए शराब पाई गई उस मकान को भी सील कर दिया जाएगा तथा प्रत्याशी को भी बख्शा नहीं जाएगा जनपद में धारा १४४ के तहत कोई भी ५ से अधिक लोगों के मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी चुनाव में किसी को वोट के लिए धमकी देते हुए शिकायत मिलती है तो मैं गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी मतदाता मतदान स्थल पर वोट का प्रयोग कर रहे चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे अपराध से जुड़े लोगों पर कॉलिंग या काउंसलिंग एजेंट ना बनाएं नहीं तो पुलिस की वही गिरफ्तार कर लेगी साथ में कैंडिडेट के खिलाफ भी कार्रवाई होगी फर्जी मतदान करते हुए पाए जाने पर कठोर धाराओं में दर्ज किया जाएगा चुनाव के ४८ घंटे के भीतर किसी के घर पर बाहरी लोग नहीं आएंगे उपस्थित बैठक में कई प्रत्याशियों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया कि बीएलओ की लापरवाही से एक ही व्यक्ति के तीन से चार वर्ड के नाम दर्ज है जो फर्जी मतदान की संभावना बनी हुई है इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीएम से बात करने की लापरवाह बीएलओ के खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वासन दिया।पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए 

कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रत्याशी के समर्थन में वोटरों को डराने-धमकाने या किसी प्रकार का प्रलोभन देने की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। कहां कि यदि वोट के लिए कोई भी जबरदस्ती दबाव बनाता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?