मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर भी शुरू हुयी कोविड-१९ जांच

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 07, 2021
378

टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनप्रतीधिनियों को लिखा गया पत्र

गाजीपुर: कोविड-१९ के सेकंड फेज में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी इन दिनों काफी गंभीर नजर आ रहा है। एक तरफ जहां टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है तो दूसरी ओर कोविड-.१९ जांच को लेकर भी स्वास्थ्य महकमा काफी गंभीर हो गया है। इसी के मद्देनजर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सहित कुल २३ स्थानों पर कोविड-१९ की जांच शुरू की गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य ने बताया कि जनपद में इन दिनों लगातार पॉजिटिव मरीज की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए बुधवार से सीएमओ कार्यालय पर स्टाफ नर्स पूजा भारती और एलटी अभिषेक यादव के द्वारा लोगो का भी जांच शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और दो मेडिकल मोबाइल यूनिट के द्वारा जांच की जा रही है।


उन्होंने बताया कि जिले में पाँच अप्रैल को २३६६ और छः अप्रैल को २०७६ लोगों की जांच की गई, जिसमें से पाँच अप्रैल को ७१ और छः अप्रैल को ६४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जनपद में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है। वहीं ५५ साल के ऊपर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। मौजूदा समय में जिला चिकित्सालय में चल रहे ४० बेड के एल-२ हॉस्पिटल में पांच और बीएचयू वाराणसी में एक मरीज को एडमिट कराया गया है। इसके अलावा अन्य प्राइवेट अस्पतालों में ८ मरीज भर्ती हैं।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में टीकाकरण को लेकर लोगों की उदासीनता देखी जा रही है। इसी को देखते हुए हाल ही में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक पत्र विभाग को भेजा गया है जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक और एमएलसी को पत्र लिखकर लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करने का निवेदन किया गया है। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सांसद, सभी विधायक और एमएलसी को इस संबंध में पत्र भेजा गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?