सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

By: Izhar
Mar 23, 2021
419

सरकार के 4 साल पूरा होने और पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत चल रहा है कार्यक्रम


गाजीपुर : जिले में १६  मई से ३१ मई तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को पोषण के प्रति जागरूक करना । पोषण के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जा रही योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आशा व आंगनबाड़ी की होती है। इसी के मद्देनजर पोषण पखवाड़े में शहर परियोजना और सदर परियोजना की आठ आंगनबाड़ियों को विधायक डॉ संगीता बलवंत के हाथों सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।


सदर की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अंजू सिंह ने बताया कि सोमवार को आरटीआई सभागार में सदर की विधायक डॉ संगीता बलवंत के द्वारा अंकिता एवं रेखा की गोद भराई के साथ ही अमन और सुरभि जो ६ माह की उम्र पार कर चुके हैं उनका अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही केंद्रों के बेहतर संचाल, पुष्टाहार का समय से लाभार्थियों में वितरण के साथ ही कोविड-१९ के दौरान लाभार्थियों के घर-घर पुष्टाहार पहुंचाने के लिए कुसुमलता फतेहुल्लहपुर ,मीना देवी औरंगाबाद ,संगीता बिंदवालिया, मंजू देवी बैपुर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


शहर परियोजना की सीडीपीओ सोना सिंह ने बताया कि उनके परियोजना की भी दो महिलाओं की गोद भराई और दो का अन्नप्राशन विधायक के हाथों किया गया। इसके साथ ही केंद्रों के बेहतर संचालन पुष्टाहार का समय से वितरण और कोविड-१९ लॉकडाउन के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए अंजू कुशवाहा विशेश्वरगंज, शीला देवी खजुरिया, सिंधु लता मोहन पुरवा और सोमारी देवी सिकंदरपुर को विधायक डॉ संगीता बलवंत के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मान पाने के बाद सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रि खुशी से झूम उठी।इस मौके पर तहसीलदार मुकेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप, प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, शिक्षिका  एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?