तेज रफ्तार ट्रक ने युवक की ली जान दूसरा गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर

By: Izhar
Mar 14, 2021
590


उसिया: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्सहा बाइपास बड़ी नहर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक कि ली जान दूसरा गंभीर रूप से घायल ।आपको बताते चलें कि उसिया उत्तर मुहल्ला मस्जिद पर मोहम्मद गुफरान खान (३०)पुत्र मसऊद खान अपने भान्जे दिलनवाज खान उर्फ राशिद (१७) पुत्र इफ्तेखार खान ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर अपने ननीहाल उसिया आया हुआ था।

आज सुबह अपने मामा गुफरान के साथ बाइक पर दिलदारनगर जा रहा था ।जैसे रक्सहा बाइपास पर पौचे ही थे।तभी दिलदारनगर हुसैनाबाद कि तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचलते हुए  ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।


दिलनवाज खान उर्फ राशिद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई     और गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गय।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची दिलदारनगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर गंभीर रूप से घायल गुफरान को तुरंत सी एच सी भदौरा ले जाया गया । 

दिलदारनगर पुलिस ने तत्काल जमानिया कोतवाली को भाग रहे ट्रक के संबंध में सूचना दी। चालक जमानिया में ट्रक खड़ा कर फरार हो गया । जहाँ चिकित्सकों ने गुफरान की गंभीर स्थिति देखतें हुए जिला चिकित्सालय भेजा गया । चिकित्सकों ने गुफरान कि घायल बिगड़ते देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं दिलनवाज खान उफ राशीद को पंचनामा कर पिएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से  बाइक सवार में एक कि मौत हो गई हैं जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल होने से उसका इलाज कराया जा रहा है।परिजनों के तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। ट्रक चालक कि तलाश शुरू  कर दी हैं।                                                  इस मौके पर  जमालुद्दीन खान ,परवेज़ खान, मास्टर इब्राहिम खान,शकिल खान,सरफूद्दीन खान,सम्स तबरेज़ खान,शकिल खान, आय्याज खान, हैदर खान  बिस्नुधनीराम ,मुन्नाराम, इबराहीम खान गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?