विधायक को पत्रक सौंप स्टेडियम बनाने की किया माँग

By: Izhar
Mar 13, 2021
201

गोड़सरा में शहीद बदरुद्दीन मेमोरियल स्टेडियम बनवाने की मांग 

गाज़ीपुर : शुक्रवार को बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन, गोड़सरा के प्रबंध निदेशक मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खान 'गोड़सरावी' ने जमानिया विधायक सुनीता सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर अपने दादा हॉकी के मशहूर खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन खां के नाम पर उनके पैतृक गांव गोड़सरा स्तिथ बरसों से खाली पड़े खेल भूमि पर 'शहीद बदरुद्दीन मेमोरियल स्टेडियम' बनवाने के लिए पत्रक सौंपा। विधायक सुनीता सिंह ने आश्वासन दिया कि नये सत्र में स्टेडियम का काम पूरा कराने का प्रयास होगा। इसके अलावा १९७१ ई० में गोड़सरा गांव के शहीद अब्दुल गफ्फार शाह के नाम पर भदौरा-गोड़सरा मार्ग का नामकरण हेतु उनके नाम पर गांव में प्रवेश द्वार बनाने के लिए गांव के ग्रामीणों द्वारा पत्रक दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?