To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर। जनपद में एसटीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। साथ ही एक स्कूल से अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा भी हुआ है। इस कार्यवाही में चार अभियुक्त गिरफ्तार भी किए गए हैं। नोनहरा में एमजेआरपी स्कूल में शराब पकड़ा गया। पुलिस बड़ी संख्या में शराब पकड़ने सफलता प्राप्त कर ले रही है, लेकिन तस्करो का नेटवर्क तोड़ने में अभी तक सफल नही हो पा रही है।
आज पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्ग दर्शन में एस.टी.एफ.मुख्यालय लखनऊ से आयी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह मय हमराही के अभिसूचना संकलन के क्रम में साथ थानाध्यक्ष नोनहरा जनपद गाजीपुर व आबकारी टीम गाजीपुर के संयुक्त आपरेशन में महेशपुर बाजार में मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक डी.सी.एम.कन्टेनर में अवैध अग्रेजी शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त हसन,करामत अली निवासी सुल्तानपुर,गोविंद शाह निवासी देवरिया,और जावेद मेवाती निवासी मध्यप्रदेश हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानंदेही पर ग्राम रोहिली के एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल में सम्पूर्ण टीम के साथ दबिश देकर१नफर अभियुक्त,१अदद ट्रक दस चक्का अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण खाली शीशी/बोतल,ढक्कन विभिन्न ब्राण्ड के रैपर बरामद किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना नोनहरा पर मु.अ.सं.५२/२०२१धारा २७२ ,४१९,४२०,४६७,४६८,४७१ भा.द.वि व ६०,६०(२), ६३,७२ आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers