To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सामान्य ज्ञान एवं कला प्रतियोगिता में ब्लूमिंग बड्स के नौनिहालों ने दिखाई अपने अद्भुत क्षमता की झलक :श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी
सामान्य ज्ञान एवं कला प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
संतकबीर नगर : ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद मेन ब्रांच पर कक्षा ६ से ११ वीं कक्षा तक छात्र छात्राओं का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता २०२१ का आयोजन दिनांक २६ फरवरी २०२१ को किया गया था उक्त प्रतियोगिता में ३०४ छात्र-छात्राओं के उत्तीर्ण होने के पश्चात आज मंगलवार ९ मार्च को प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजई प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र शील्ड एवं मिठाई खिलाकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वही शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
कला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुमारी श्रुति गुप्ता, मोहम्मद रेहान रजा, खुशी यादव, शिवांगी प्रजापति,एवं द्वितीय पुरस्कार इशांत यादव,निकिता यादव, प्रीति मद्धेशिया,तृतीय पुरस्कार साक्षी यादव,अंजनी साहनी,निशा गुप्ता ,सलोनी यादव,के साथ विशेष पुरस्कार से सभी प्रतिभागियों को नवाजा गया। जहां सभी छात्र छात्राओं ने कोविड-१९ से संबंधित कला प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया वहीं सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला प्रस्तुति से बताया कि मनुष्य कभी भी थकता नहीं और सदैव वह कर्म करता रहता है।
अर्थात को विद मास्क पर उस छात्रा ने प्रस्तुति प्रदर्शित की सामान्य ज्ञान में प्रथम पुरस्कार शीतल कुमार यादव,विकास कुमार गौड़, दीपक यादव, द्वितीय पुरस्कार सर्वेश त्रिपाठी,सलोनी यादव,अभिनव त्रिपाठी,रिया सिंह,तृतीय पुरस्कार शिवम पाठक, राघव गोस्वामी, यशवंत कुमार,यादव,आनंद यादव, आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक बुनियाद को मजबूत बनाया जा सकता है ।उन्होंने बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजन लगातार किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों को परखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।जिससे बच्चों को जहां खुद की तैयारियों पर भरोसा बढ़ता है। वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं को भी छात्र-छात्राओं की कमियां नजर आती हैं। जिससे समय-समय पर रहते उन कमियों को दूर किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विश्वकर्मा करमजीत सिंह सर्वदा नगरिया पारुल गुप्ता प्रशांति दिवेदी नेहा राय सोनी मौर्या तरुण सिंह आदि अध्यापक अध्यापिका ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers