सरकारी स्कूलों में उर्दू मीडियम और उर्दू शिक्षा के अध्यापकों की कमी'' विषय से सेमिनार आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 09, 2021
217


By.Jawaid Bin Ali

नई दिल्ली : फेडरेशन फॉर एजुकेशनल डवलपमेंट एवंम नेशनल कौंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेज के तत्वाधान में मदरसा तालिमुल क़ुरान पुरानी सीमापुरी में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन ज़ाकिर खान, उर्दू अकादमी दिल्ली के वाईस चेयरमैन हाजी ताज मौहम्मद और विशिष्ठ अथिति के रूप में दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइली ने उपस्थित होकर उर्दू भाषा के विकास एवंम शिक्षा विषय पर विस्तार से विचार व्यक्त किये 


इस अवसर पर फेडरेशन के फाउंडर महासचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने मेमोरंडम देते हुए कहा कि उर्दू भाषा की विकास के संबंध में निगरानी के लिए माइनॉरिटी सेल बनाया जाये,जिला सतह पर नोडल अफसर,दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों में उर्दू व पंजाबी भाषा की शिक्षा का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाये,उर्दू अकादमी की सैलरी बढ़ाते हुए उर्दू अध्यापक की नियुक्ति उर्दू अकादमी के जरिये ही की जाये, इस के आलावा इनके दुवारा दिए गए मेमोरंडम में ९ मांगे दिल्ली सरकार से की गयी। इस अवसर पर सीमापुरी के गणमान्य व्यक्तियों के हाथों से अथितियों और समाजी संस्थाओं के पदधिकारियों के आलावा फेडरेशन के चीफ प्रेस सचिव व वरिष्ठ पत्रकार मौहम्मद असलम हसन, शमशाद मसूदी, गुलज़ार व अन्य को मेमोंटो प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता समरूल हसन ने संचालन अतहर सईद व रेशमा फ़ारूक़ी ने किया जबकि चौ0 मुस्तक़ीम ने सभी अथितियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रिफा एन जी ओ के अध्यक्ष नौमान खान, पूर्व उर्दू मिडियम स्कूल प्रिसिंपल मौहम्मद अख्तर खान, नाज़िया खान,मॉमून अब्दुल अज़ीज़,इज़्ज़ातुल्ला सिद्दीकी,ताहिर सिद्दीकी व अन्य बड़ी संख्या में संगोष्ठी में उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?