प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर के खेल मैदान पर हुआ क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन बुढाडीह स्पोर्टिंग क्लब ने २० रन से जीता मैच

By: Izhar
Mar 08, 2021
350


गाजीपुर : प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर के खेल मैदान पर हुआ क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनक कुशवाहा ने फीता काटकर व खिलाड़यों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिसके बाद जमानियां क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मैच में स्टार स्पोर्टिंग क्लब जमानियां ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का  निर्णय लिया। जहां बुढाडीह स्पोर्टिंग क्लब ने १२ ओवरों में १०९ रन बनाया। वहीं स्टार स्पोर्टिंग क्लब जमानियां ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र ८० रन पर ही सिमट गई।


इस तरह से बुढाडीह स्पोर्टिंग क्लब ने २० रन से मैच जीत लिया।इस मैच में बुढ़ाडीह के खिलाड़ी अभिनंदन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उक्त मौके पर मैच के उप मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस चेयरमैन सैफ सिद्दीकी, आयोजक मंडल के अध्यक्ष अमरीश गुप्ता, संचालक गुफरान सलमानी और जमानियां क्रिकेट क्लब के सदस्य मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?