69 वी राष्ट्रीय सीनियर पुरुष :/महिला वालीबॉल चैंपियनशिप मैं दो युवक शामिल!

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 04, 2021
253


By : खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : भारतीय बालीबाल महासंघ के तत्वावधान में केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में ५ से ११ मार्च २१ तक आयोजित ६९ वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरूष/महिला वाॅलीबाल चैम्पियनशीप में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की पुरुष बालीबाल टीम में गाजीपुर के दो होनहार अपना हुनर दिखायेंगे। पूर्वांचल बालीबाल का गढ़ माने जाने वाले गांव अष्ट शहीदों के गांव शेरपुर के विवेक कुमार राय (ब्लाकर) एवं प्रियेश कुमार राय (लिब्रो) के लिए चयन उत्तरप्रदेश बालीवाल टीम में हुआ है । उक्त चयन २८ फरवरी को उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन द्वारा शाहजहाँपुर के नायक यदुनाथ सिंह स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरूष व महिला टीम के चयन ट्रायल में किया गया। उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश बालीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने दी। दोनों टीमें कानपुर से ३ मार्च को भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। 

गाजीपुर के ३ प्रशिक्षकों को टीम का उत्तरदायित्व

उत्तर प्रदेश बालीबाल जगत गाजीपुर के परिश्रम की खुश्बू से खिल उठा है। उपरोक्त खिलाड़ियों यों के अलावा सूबे की पुरूष व महिला टीम के साथ जाने वाले प्रशिक्षकों में भी गाजीपुर का दबदबा रहा। उत्तर प्रदेश पुरूष टीम के चीफ कोच का उत्तरदायित्व सुखडेहरा निवासी संजय राय को दिया गया है। पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी़ संजय राय वर्तमान में देव बालीबाल एकेडमी प्रयागराज के प्रशिक्षक हैं। वहीं पुरूष टीम के सहायक प्रशिक्षक की भूमिका शेरपुर निवासी पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी़ अजय राय निभायेंगे। अजय राय वर्तमान में गोरखपुर रेलवे में कार्यरत हैं। जबकि महिला टीम के मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका शेरपुर निवासी शशिकान्त राय निभायेंगे। शशिकान्त राय भारतीय खेल प्राधिकरण से सेवानिवृत बालीबाल प्रशिक्षक हैं।

गत वर्ष भी विवेक ने किया था गौरवान्वित विवेेेक राय

चयनित खिलाडियों में शेरपुर निवासी महेन्द्र राय के पुत्र विवेक राय गत वर्ष आयोजित ६८ वीं राष्ट्रीय वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। २०१२  से बालीबाल खेल यात्रा प्रारम्भ करने वाले विवेक का सफर स्वर्णिम रहा है। विवेक सब जूनियर, जूनियर, यूथ सभी आयु वर्गों की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा खेलो इण्डिया व अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी बालीबाल प्रतियोगिता में भी विवेक अपना हुनर दिखा चुके हैं।

प्रियेश को विरासत में मिला है बालीबाल हुनर प्रियेश कुमार राय

शहीदों की धरती से उप्र बालीबाल टीम में चयनित प्रियेश कुमार राय को बालीबाल का हुनर विरासत में मिला है। प्रियेश के पिता डाॅ॰ राधेश्याम राय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में ख्यातिलब्ध वाॅलीबाल प्रशिक्षक हैं। प्रियेश खेलो इण्डिया व अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। दोनों खिलाडियों ने वाॅलीबाल की उर्वरा भूमि शेरपुर से बालीबाल का ककहरा सीखा। साथ ही दोनों खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गांव के खेल वातावरण व सभी सीनियर खिलाडियों को दिया, जिन्होंने हमेशा अनुशासनात्मक परिश्रम के लिए प्रेरित किया ।

उत्तर प्रदेश महासचिव ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश बालीबाल टीम में गाजीपुर के दो खिलाडियों के चयन व तीन प्रशिक्षकों को उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल टीम प्रशिक्षण का उत्तरदायित्व मिलने पर पूरे जनपद के खेल प्रेमियों में उत्साह व उमंग का माहौल है। उत्तर प्रदेश बालीबाल संघ के महासचिव सुनील तिवारी ने गाजीपुर बालीबाल परिवार की इस विशिष्ट उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'गाजीपुर वाॅलीबाल की उर्वरा भूमि रही है। आशा है भविष्य में खिलाडी़ अन्तराष्ट्रीय फलक पर देश को गौरवान्वित करेंगे।इस मौके पर हरिहर राय,नवीन राय, मिथलेश राय, ऋषि राय, जयानंद राय मोनू ,प्रबन्धक अजय शंकर राय,राघवेन्द्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू बाबा,धीरज राय, बड़क राय,जितेश राय,कुंदन राय,अजीत राय,प्रदीप राय,संदीप राय,शुभम राय,अभिषेक राय,अमृत राय,शालू,सोनू राय आदि लोगो ने शुभकामनांए दी। शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द की प्रिंसिपल राजदा खातून ने इन बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा है कि इन बच्चों की कामयाबी पूरे जनपद की कामयाबी होगी, पूरे जनपद के लोग इनके लिए दुआएं करेंगेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?