शायर परचम मोहम्मदबादी की पहल पर किया गया मुशायरा का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 02, 2021
332


By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर :आज जनपद गाजीपुर के तहसील मोहम्मदाबाद अंतर्गत कस्बा मोहम्मदाबाद के फैजुल कुरान मदरसा में शायर परचम मोहम्मदबादी की पहल पर एक मुशायरा का आयोजन किया गया 

जिसमें मोहम्मद हुसैन और एमडी साहब मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित थे । इस मुशायरे में परचम मोहम्मदाबादी, डॉक्टर आलम मोहम्मदबादी, नसीम मोहम्मदाबादी ,अहकम गाजीपुरी, सरवर मोहम्मदबादी ,सैफी सलीमपुरी ,आरिफ सबा चिटकी ने अपना कलाम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चेतराम इंटर कॉलेज बीरपुर ,तनवीर हुसैन अंसारी उर्फ सोनू ट्रेलर, फहीम अख्तर खान, सैयद अली अंसारी उर्फ राशन वाला, इंतजार वारसी ,फिरोज रायनी ,इस्माइल अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे! मुशायरे की अध्यक्षता गुलाम सैफी एवं संचालन इरशाद जनाब खलीली ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?