तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला मौके पर दर्दनाक मौत

By: Izhar
Feb 28, 2021
194


दिलदारनगर : गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया मोड़ के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची गहमर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी अजय कुमार राम (२५ ) रविवार को अपने पिता हीरामन राम एवं माता राज कुमारी देवी के साथ गहमर जा रहा था। यह अभी बकैनिया मोड़ के पास पहुंचा ही था कि ऐसी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके लिए मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ा कर अपने भाई से मोबाइल पर बात करते हुए पेट्रोल लाने को कह रहा था। इसी बीच भदौरा की तरफ से जा रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने इस को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। माता पिता के सामने हुए पुत्र की मौत के बाद वहां कोहराम मच गया। आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

ग्रामीणों की मदद से परिजनो ने शव को लेकर घर वापस आ गए। सूचना पर पहुंची गहमर और दिलदारनगर के पुलिस ने काफी माता पिता के सामने हुए पुत्र की मौत के बाद वहां कोहराम मच गया। आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से परिजनो ने शव को लेकर घर वापस आ गए। सूचना पर गहमर और दिलदारनगर की पुलिस ने वहां पहुंची। काफी जद्दोजहद के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया। इस संबंध में कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता हीरामन की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?