To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
उसिया: सेवराई तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत उसिया गांव के जहागीरीया स्पोटीग कल्ब के मिनी स्टेडियम में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैंच खेला गया।आज का मैंच जबूरना वर्सेज उसिया जहागीरीया स्पोटीग कल्ब के बीच खेला गया।यह मैंच १५ ओवर का खेला गया।
जबूरना कि टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।आज के मैंच के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान व समाज सेवी इमरान खान रहे। मुख्य अतिथि द्वारा फिता काटकर दोनों टिमो के खिलाड़ीयो से परिचय प्राप्त कर हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया।मुख्यअतिथि के हाथोंं द्वारा विजेता व उपविजेता टिमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
क्रिकेटटीमके कमेटी द्वारा मुख्यअतिथि को अशोक चक्र व साल देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कहा कि कमेटी का मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।इस औसंर पर अपने संबोधन में मुख्यअतिथि ने कहा कि यूवाओं के खेल के प्रति काफी लगाव हैं।खेल से शारीरीक मानसिक व बौद्धिक विकास का सृजन होता हैं।
खेल को खेल कि भावनाओ कि तरह खेलना चाहिए।हार जित तो होती रहती हैं। उसिया जहागीरीया स्पोटीग कल्ब ने ४ ओवर के पावरप्ले में २ विकेट खो कर १९ रन बनाये। १५ ओवर के मैंच कि समाप्ति पर उसिया जहागीरीया स्पोटीग कल्ब ने ६ विकेट खोकर जीत के लिए १५१ रन का विशाल स्कोर खडा किया।जहागीरीया स्पोटीग कल्ब कि तरफ से इमरान खान ने अपनी टीम के लिये सबसे ज्यादा ७४ रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं जबूरना टीम ने 4ओवर के पावरप्ले में २४ रन बनाकर दो विकेट गवाऐ। जबूरना के खिलाड़ी अकबर खान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा ६० रन बना कर आउट हो गयें।
जबूरना कि टीम १५-ओवर में ११९ रन बनाकर आलआउट हो गयीं। ३१ रन से उसिया जहागीरीया स्पोटीग कल्ब ने जीत कर ट्राफी अपने नाम किया। मैनऑफ दी और मैनऑफदी सिरिज जहागीरीया स्पोटीग कल्ब के इमरान खान रहे।आज के एम्पायर राशीद खान,अकरम खान रहे कमेटेट्रर शहबाज खान,व दानिश रहे।
इस दौरान मुख्य रूप से औरंगजेब खान,गुड्डू, हसनैन खान,मास्टर सिब्बतुल्ला खान, शाहिद खान,नदीम खान,वसीम खान,इमरान खान,आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers