आत्मनिर्भर बनने के लिए अलीशा रेडीमेड सेंटर का पूर्व विधायक शिवगततुल्ला अंसारी द्वारा फीता कर किया गया उद्घाटन काटकर

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 22, 2021
459

Byखान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : जनपद अंतर्गत मोहम्मदाबाद यूसुफपुर मछली बाजार के पास आदरणीय प्रधानमंत्री के अनुसार आत्मनिर्भर बनने के लिए अलीशा रेडीमेड सेंटर का उद्घाटन पूर्व विधायक शिवगततुल्ला अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया lइस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन शमीम अहमद भी मुख्य रूप से उपस्थित थेl प्रबंधक मोहम्मद अली दानिश के अनुसार जींस ,टी शर्ट, शर्ट और लेबर के लिए यह स्थान काफी अहम भूमिका निभाएगी। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?