महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सैदपुर तहसील इकाई की बैठक हुई सम्पन्न

By: Izhar
Feb 15, 2021
318

पुलवामा  हमले में शहीद जवानों को सदस्यों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 


सैदपुर:  बहरियाबाद रोड स्थित एच आर पैलेस में रविवार को महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सैदपुर की कार्यकारणी सदस्यों की एक  बैठक  संम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने किया व संचालन सैदपुर तहसील अध्यक्ष इसरार राइनी ने किया। बैठक में एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई व एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों को परिचय पत्र भी वितरण किया गया।

जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन कोई भी हो उसमें एकजुटता जरूरी है, और किसी भी समस्या का समाधान एकजुटता से ही संभव है। समस्या चाहे जो भी। एक- एक कर ऐसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। और सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष द्वारा तहसील सैदपुर से अनिल कुमार दुबे को तहसील इकाई का उपाध्यक्ष घोषित किया गया। उसके बाद पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के दूसरी पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अंत मे बैठक में आए सभी सदस्यो का आभार व्यक्त महासचिव शुभम मोदनवाल ने किया।तदुपरान्त बैठक समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पवन मिश्रा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अनिल कुमार दूबे, अमित पाण्डेय, रजनीश कुशवाहा, अभिनव पाण्डेय, शिवनारायण सैनी, गजाधर सिंह, इंद्रजीत सिंह, मोहम्मद अजहर, फैसल सिद्दीकी, अनिल कुमार वर्मा, विनीत राय, पवन यादव, बुलाल, शुभम मोदनवाल छोटु, मोती कश्यप, विकास बरनवाल, आशीष सोनकर, रमेशचंद्र  गुप्ता उर्फ गुड्डू व अन्य उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?