टुल्लू मोटर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 13, 2021
250

जमानीया : जनपद गाजिपुर पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत   जमानिया कोतवाली निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में  उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह अपने हमराहीयो  के साथ मतसा बाजार चेकिंग अभियान चला रहे थे।  मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की ग्राम ताजपुर माझा से सत्यम राय के डेरा से टूल्लू मोटर चोरी करने वाले टुल्लू मोटर के साथ चोरी का सामान दो अलग-अलग प्लास्टिक के बोरियों में लेकर मथारे मस्जिद चट्टी के पास खड़े हैं तथा कहीं जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर उप निरीक्षक ने  बिना समय गवाऐ  कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच गये।दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। पुछताछ मे अभियुक्तो ने अपना नाम गोविंद चौधरी  पुत्र रामबचन चौधरी निवासी ग्राम सूरतापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर वर्तमान पता ग्राम ताजपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर तथा सूरज चौधरी आयु पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी ग्राम ताजपुर माझां थाना जमानिया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे कि कार्रवाई की गयीं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?