92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के तत्वाधान में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 10, 2021
270


By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर :  स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में ९२ यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के तत्वाधान में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसका आज पहला दिन है, जो सुबह ७ बजे से सायं ५ तक कर्नल ओम प्रकाश राय के नेतृत्व में चल रहा है।


इस शिविर का निरीक्षण एनसीसी ग्रुप मुख्यालय-ए के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया । इसके उपलक्ष में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा ग्रुप कमांडर के द्वारा कैंप एरिया एवं कुक हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया गया


और शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सैनिक पप्पू यादव, विजय शंकर चौरसिया , आंचल तिवारी एवं शिखा तिवारी को मेडल ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह के द्वारा दिया गया । अंत में छात्र सैनिकों को संबोधित किये ।


इस मौके पर समस्त एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर धर्मराज सिंह , कैप्टन बाबूलाल एवं पी॰आई॰ स्टाफ में सूबेदार मेजर आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?