मिशन प्रेरणा का सरकारी विद्यालय में बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2021
400


By.खान अहमद जावेद 

गाजीपुर : मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत आज दिनांक ३० जानेवारी२०२१ को शिक्षक संकुल ताजपुर की मासिक बैठक संविलियन विद्यालय ताजपुर शि॰क्षे॰-बाराचवर जनपद - गाज़ीपुर पर आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता शि.क्षे॰ बाराचवर के ब्लाक अध्यक्ष श्री रमाकांत यादव, ARP वीरेश सिंह यादव जी और अजय कुमार यादव(मंत्री) के द्वारा की गयी।

बैठक की शुरुआत में सबसे पहले विद्यादायिनी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना "मिशन प्रेरणा" के तहत आने वाले समस्त कार्ययोजना को एवं प्रेरणा लक्ष्य की सम्प्राप्ति निर्धारित समयावधि में पूरा करने का संकल्प लिया गया। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर ARP वीरेश सिंह यादव जी द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा किया गयाl E-Pathshala के सुचारू ढंग से संचालन/मुहल्ला बैठक पर चर्चा। समय-सारणी स्थिति पर चर्चा। शिक्षण योजना पर चर्चा TLM का प्रयोग। सामुदायिक सहयोग पर चर्चा। प्रेरणा सूची , प्रेरणा लक्ष्य , प्रेरणा तालिका पर चर्चा। प्रेरणा लक्ष्य की सम्प्राप्ति हेतु सभी अध्ययनरत बच्चों का अधिगम स्तर जानने हेतु आंकलन प्रपत्र पर चर्चा। तत्पश्चात सभी शिक्षक संकुल सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार साझा किए गये तथा DCF फॉर्म भरा गया। कार्यक्रम के अंत में गूगल फॉर्म के माध्यम से बैठक का फीडबैक लिया गया।

बैठक में शामिल समस्त अध्यापकों ने बड़ी ही तल्लीनता से सभी के विचारों को सुना अपने विचार रखे और अपने संशय दूर किये। इस मैके पर प्रधानाचार्य असगर अली,राजदेव सिंह यादव आबिद हुसैन,विजय शंकर यादव,सेराज अहमद , दुर्गेश वर्मा, तबस्सुम परवीन , श्याम बिहारी,अनवर अली आशुतोष गिरि, संजीव कुमार,शाहिना परवीन पंकज यादव , वीरेंद्र कुमार सिंहआदि अध्यापक गण उपस्थित रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?