5 दिन से लापता 4 वर्षीय बालक की अभीतक नही कर पाई पुलिस तलाश

By: Izhar
Jan 21, 2021
549

गाज़ीपुर : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव में  बीते शनिवार १६ जनेवारी 2021 से ४ वर्षीय बालक अब्दुलरहमान खान  घर से थोड़ी ही दूरी लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मिर्चा गांव के उत्तर मोहल्ला शिवाला पर बालक अब्दुल रहमान खान पुत्र तौकीर खान बीते शनिवार दोपहर घर से करीब १०० से १५० मीटर की दूरी से लापता हो गया बालक की माता नसरीन खातून ने बताया कि  दोपहर करीब मैं किसी काम में व्यस्त हो गई  उतनी ही देर में  उनका पुत्र  अब्दुल रहमान खान  घर से निकल कर  बाहर चला गया कुछ ही देर में  बालक को लोग ढूंढने लगे ने लगे गांव के नौजवान भी और घर के लोग पूरे गांव में आजू-बाजू ढूंढने में लग गए लेकिन अब्दुल रहमान का कुछ पता नहीं चला।

उनके घर के सदस्य रुखसार खातून ने बताया कि हम लोगों ने डायल ११२ पर भी कॉल किया लेकिन कॉल नहीं लगता है उसके बाद घर और गांव के कुछ सदस्यों द्वारा थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज  कराई। लेकिन अभी ४ दिन होने के बावजूद भी बच्चे का कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है ।

जब इसकी जानकारी खबरें आज भी की टीम ने थाना प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम बच्चे की तलाश में लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल है अभी तक कोई भी कोई ऐसा फोन भी नही आया है की मालूम को की किडनैपिंग हुआ है । हमारी पूरी टीम बालक को तलाश में लगी हुई है 

अब्दुल रहमान का  नही मिलने से घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?