पहली पत्नी की २० वीं पुण्यतिथि पर गरीबों के धार्मिक स्थानों पर कंबल का वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 12, 2021
500


By.खान अहमद जावेद

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl शाहजहां बादशाह ने अपनी पत्नी की याद में ताजमहल का निर्माण करके मोहब्बत का संदेश दिया थाl जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है lमोहम्मदाबाद शहीद धरती के अशोक वर्मा जो सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए प्रसिद्ध है ।


उन्होंने अपनी पहली पत्नी नंदा वर्मा की याद में जिन का देहांत १२जनवरी २००० को हुआ था ।उसे आज तक नहीं भूल पाए हैं ।और वह हर वर्ष १२ जनवरी को पत्नी की याद में सामाजिक एवं धार्मिक कार्य जरूर करते हैंl इस वर्ष उन्होंने सुबह उठकर गाजीपुर का प्रसिद्ध स्थान शाहनींद पीर की मजार पर ,हनुमान मंदिर ,महादेवा मंदिर ,नागा बाबा हनुमान मंदिर एवं शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द मैं उपस्थित गांव के गरीबों में कंबल तक्सीम किया !


उन्होंने अपने एक भेंटवार्ता में बताया कि मैं अपनी पहली धर्मपत्नी नंदा वर्मा की आत्मा की शांति के लिए साल में यह कार्य करता हूं lअपने पूर्वजों और अपने प्रेमियों की याद में जो भी हो सके सबको करनी चाहिए lइससे समाज में उत्थान पैदा होता हैl 


इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार गिरी. रामजी यादव .,रामजी यादव ,नुरुल हुदा अंसारी, सुरेंद्र सिंह , रामजी पांडे ,शिवम वर्मा, लवली वर्मा, शम्स मॉडल स्कूल मूर्की खुर्द की प्रिंसिपल राजदा खातून, जयप्रकाश , विनोद राम , नाजिम रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?