अवैध शराब बनाने के कारखाने पर पुलिस का छापा डालकर अवैध शराब बनाने के उपकरण व देशी शराब 31 पेटी बरामद

By: Izhar
Jan 12, 2021
424


नंन्दगज: गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा  अपराध एवं अपराधियों  शराब व शराबतस्करों  के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  अप्पर पुलिस अधीक्षक नगर व  क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के मार्गदर्शन पर स्वाट टीम एवं नंन्दगंज कि संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बनाने के कारखाने पर दबिश डालकर अवैध शराब बनाने के उपकरण तथा अवैध देशी शराब 31 पेटी बरामद करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की ग्राम मुडवल (एकला पूरवा)  में एक अवैध कारखाने में शराब निर्मित की जाती है जिसमें कई लोग संयुक्त रूप से सम्मिलित हैं और अवैध शराब तैयार कर रहे हैं   सूचना पर तत्परता दिखाते हुए स्कॉट एवं नंन्दगज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मुडवल पहुंचकर अवैध कारखाने पर दबीश दी गई तो कारखाने के अंदर से अवैध शराब  बनाने हेतु उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण तथा 31पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 2 अभियुक्त कारखाने में अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। इस संबंध में  मु0अ0सं0 13/2021 भादवि व 60 आबकारी अधीनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।पुलिसअधीक्षकद्वारा टीम को 5000/ रूपये के नगद पुरस्कृत किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?