जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल पहुंच कर जाना ड्राई रन की हकीकत

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 11, 2021
197


By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : कोविड-१९ वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण कार ड्राई रन आज जनपद के १९ केंद्रों पर किया गया। जिसकी निगरानी खुद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य के साथ ही ब्लाकों में नोडल बनाए गए एसडीएम की देखरेख में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ड्राई रन की हकीकत जानने के लिए तथा खुद अपनी आंखों से देखने के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने करीब आधे घंटे तक रुक कर ड्राई रन की पूरी प्रक्रिया को खुद देखा और समझा । उसके बाद यहां के ड्राई रन पर अपनी संतुष्टि जाहिर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी मौर्य ने बताया कि आज जनपद के १९ स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन के द्वितीय चरण का प्रक्रिया किया जा रहा है और सभी जगह यह प्रक्रिया सफल रहा।

इसके साथ ही भदौरा ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन के बाद क्रिटिकल स्थिति में पहुंच जाने पर मरीजों को १०८ एंबुलेंस के माध्यम से कैसे रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल या फिर वाराणसी के लिए कैसे रेफर किया जाएगा। इसका ड्राई रन नोडल एसडीएम रमेश मौर्य के साथ ही एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा और चिकित्सा प्रभारी डॉ रवि रंजन के देखरेख में किया गया। डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि यहां पर १५-१५ बेनेफिशरी के २ शिफ्ट में ड्राई रन किया गया। देवकली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरे चरण का ड्राइ रन एसीएमओ डॉ केके वर्मा की देखरेख में संपन्न किया गया। उन्होंने बताया कि यहां पर १५-१५बेनेफिशरी का २ शिफ्ट में ड्राई रन किया गया। यह प्रक्रिया पूरी तरह से सफल रहा। इस ड्राई रन की वजह से अब यहां के मेडिकल स्टाफ वैक्सीनेशन होने पर आसानी से वैक्सीनेशन करने में सफल होंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?