चोरी की मोटरसाइकिल नाजायज तमंचा व पम्पिंग सेट सामान के साथ २ अभियुक्तों को गिरफ्तार

By: Izhar
Jan 10, 2021
307

शादियाबाद  : जिले मे पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत  शादियाबाद पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल नाजायज तमंचा व पम्पिंग सेट आदि सामान के साथ २ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा उपनिरीक्षक प्रशांत चौधरी व उपनिरीक्षक गिरजा शंकर मय हमराहीयो के साथ वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा  सूचना मिली कि एक रिक्शा टाली पर चोरी का कुछ  सामान लादकर ले जा रहे है।  २ अदद दमकल/पम्पिंगसेट,1 अदद टुल्लू पम्प,१ अदद सेनिटाइजर मशीन लादकर  एक व्यक्ति दिखाई दिया।जिसके पिछे मोटरसाइकिल पर सवार तीन आ रहे थें। पुलिस को देख अधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। पुलिस ने तलाशी में सम्बन्धित दमकल/पम्पिंग सेट व सेनिटाइजर मशीन व १हज़ार  रुपाया नगद व एक नाजायज तमंचा ३१५ बोर मय  १ अदद जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ग्लैमर मोटरसाइकिल, टुल्लू पम्प  रायपुर टडवाटप्पा लिकं रोड़ थाना शादियाबाद से गिरफ्तार कर सफल बरामदगी किया।पुलिस पुछताछ में  अभियुक्तगण अमित कुमार पुत्र जगजीत राम ग्राम जादूटाडा थाना शादियाबाद गाजीपुर व अभियुक्त रामआशीष उर्फ रामाशीष पुत्र शंकर राम ग्राम सरैया थाना सादात गाजीपुर बताया। निम्न धाराओं मे पंजिकृत कर आगे कि कार्रवाई कि गयी हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?