तीन शेड के विवाद पर चाकू मारकर युवक की हत्या पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक और साथी को हिरासत में लिया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 08, 2021
243


By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : जनपद एवं सदर तहसील गाजीपुर अंतर्गत नोनहरा थाना की पुलिस चौकी कछुआ मोड़ से मात्र २ किलोमीटर की दूरी पर फतेहपुर अटवा गांव में टीन शेड के लिए दिनांक ७ जनवरी की शाम के वक्त विवाद होने के बाद आज सुबह ८ जनवरी के वक्त शकील खान के पुत्र शाहिद खान उम्र लगभग २४ वर्ष को पड़ोस के लड़के द्वारा चाकू से वार कर दिए जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप के साथ ही क्षेत्राधिकारी महिला पाल पाठक मौके पर पहुंचे बाद में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह भी पहुंचे  घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही परिवार के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया lमृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है। मुख्य आरोपी शहबाज खान और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में चर्चा है कि श्याम की घटना के बाद मां द्वारा आरोपी शहबाज को बदला लेने के लिए कान भरी थीl जिसका नतीजा आज काफी दर्दनाक तौर पर नजर आया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?