संस्था की तरफ से किया गया ६० से अधिक गरीबो को किया गया खाना वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 08, 2021
232


By : खान अहमद जावेद

 गाजीपुर: मानवता के क्षेत्र में हर समय तत्पर रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा दिनांक ८ जनवरी २०२१ दिन जुमा(शुक्रवार) को ग़ाज़ीपुर घाट रेलवे स्टेशन के निकट आबाद मलिन बस्ती में खाने के पैकेट वितरित किये गए और उनकी आर्थिक और सामाजिक जीवन को जाना-बूझा गया फ़ोरम ने वहां ६० परिवारों में खाना वितरित किया,खाना पाकर सभी बहुत खुश हूए और बड़ी दुआएं दीं।

इस झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले दशकों से ग़ाज़ीपुर में रह रहे हैं मगर सामान्य सुविधा से वंचित हैं और उन्हें सर्दी-गर्मी व बरसात के महीने में इन झुग्गियों में बड़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।फोरम के वालंटियर्स ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है और इस तरह मिलने-जुलने से हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।हम हर हफ्ते किसी नुक्कड़-चौराहे पर या किसी स्थान पर पुलिस कर्मियों,मज़दूरों,ज़रूरतमन्दों और आम राहगीरों में निःशुल्क चाय-नाश्ता और खाना-पानी वितरित करते रहते हैं।

इस अवसर पर आबिद हुसैन,नजमुस्साकिब अब्बासी,शुजाउद्दीन अंसारी,शमशाद अहमद आदि उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?