नाजायज देशी शराब १५पेटी व ०१ स्वीफ्ट कार के साथ चार बदमाशों गिरफ्तार

By: Izhar
Jan 05, 2021
208

ग़ाज़ीपुर : जिले में पुलिस अधीक्षक द्वाराअपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध व शराब तस्करों पर अंकुश लगाते हुए  थाना करण्डा द्वारा नाजायज देशी शराब १५पेटी  व ०१ स्वीफ्ट कार के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  करण्डा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चकेरी बार्डर पर मुखबिर की सूचना पर १५ पेटी नाजायज देशी शराब (६७५ शीशी) व ०१ स्वीफ्ट कार UP85W8231 के साथ ०४ अभियुक्तों  को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।पुलिस पुछताछ में धनन्जय यादव पुत्र विरेन्द्र यादव ग्राम कुसुमीखुर्द रसुलपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर, सुनील कुमार सोनकर पुत्र लच्छू राम सोनकर ग्राम मालवीय नगर  थाना सैदपुर गाजीपुर, चालक पप्पू सिंह यादव पुत्र बोधन सिंह यादव ग्राम डण्डापुर थाना नन्दगंज और नीलेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम रसूलपुर धाकहवा थाना सैदपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया ।जिसे चारों अभियुक्तो को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?