पूर्व चेयरमैन की १५ वी पूर्णतिथि सादगी तौर पर मनाने पर गरीबों की उम्मीद पर पानी फिर गया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 30, 2020
353


By.खान अहमद जावेद

गाज़ीपुर : भीड़ लगाकर पूरे भारत में चुनाव हो रहे हैं ! किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है ! लेकिन वहीं दूसरी तरफ आज के दिन मोहम्मदाबाद में हजारों गरीबों को खाना खिलाया जाता है और कंबल वितरण किया जाता हैl लेकिन ऐसा नहीं हो पाया ।क्योंकि प्रशासन ने १४४ धारा पूरे जनपद में लगा दिया और सभी आयोजन पर प्रतिबंध लगा दीया जिसके कारण सांसद अफजाल अंसारी के पिता एवं पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के प्रमुख समाजसेवी सुबहानुल्लाह अंसारी की १५ वी पुण्यतिथि व उनकी माता राबिया बेगम की तीसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को यूसुफपुर के काली बाग स्थित कब्रिस्तान में उनके कब्र पर फुलो की चादर चढाकर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

पुण्यतिथि पर सुबह में नगर सहित क्षेत्र की मस्जिदो, मदरसो एवं उनके आवास यूसुफपुर फाटक में कुरानख्वानी हुई। इस बार कोविड-19 के कारण गरीब एवं असहाय लोगों को खाना व कंबल का वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था lइस मौके पर स्व. सुबहानुल्लाह अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे गंगा जमुनी संस्कृति के प्रतीक थे उन्होने अपना पूरा जीवन दिन दुखीयो के सेवा में लगा दिया। मुसिबत में पडा व्यक्ति चाहे वो किसी जाति धर्म का हो आने पर उसकी मदद जरूर करते थे।


श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में पूर्व विधायक उमाशंकर सिंह कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय यादव मुन्ना यादव ब्लाक प्रमुख रामकृत सिहं यादव, विरेन्द्र यादव, नगर पालिका जमानिया के चेयरमेन एहसान मलिक, नपा चेयरमेन शमीम अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानन्द राय, रमायन सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार जावेद अंसारी तनु अंसारी, शम्भु सिंह अकेला, मंसुर अंसारी, मन्नु अंसारी फेकु सिंह गाॅधी,अजमल सुफी,वकार अहमद, ताबिस अकरम,शिवकुमार राय, जय गोबिंद राय आदि लोग प्रमुख थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?