थाना शादियाबाद पुलिस द्वारा एक वर्ष से फरार फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 22, 2020
237

गाजीपुर: थाना शादियाबाद पुलिस द्वारा एक वर्ष से फरार फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया। फर्जी शिक्षिका रिन्कू सिंह फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर प्रा॰ विघालय अडि़ला में सहायक अध्यापिका के पद  पर नियुक्त थी।प्रमाण पत्रो के सत्यापन में फर्जी पाये जाने पर चयन को निरस्त कर इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।अभियुक्ता  लगभग एक वर्ष से आस पासके जनपदों व उत्तराखंड में लुक छिपकर रह रही थी। थानाध्यक्ष ने बतायाकि आज मुखबिर की सूचना पर सौरी मोड़ थाना शादियाबाद से गिरफ्तार किया गया. वाछिंत अभियुक्ता श्रीमती रिन्कू सिंह पत्नी तारेन सिंह ग्राम मोहब्बतपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर निवासी को मु॰अ॰सं॰ ८/२०२० धारा ४१९,४२० ,४६७,४६८ भादवि पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस को काफी दीनो से तलाश थी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?