मोटर पम्प( टूल्लू पम्प) व सोलर प्लेट के साथ तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 22, 2020
222

बिरनो: ग़ाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराधव अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए थाना बिरनो पुलिस द्वारा चोरी की मोटर पम्प( टूल्लू पम्प) व सोलर प्लेट के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नियांव पुलिया के पास मोहम्मदपुर परवा मोड़ से गिरफ्तार किया।पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कि निशादेही पर चोरी के मोटर पम्प और ४ अदद सोलर प्लेट को ग्राम मधुबन स्थित राजकीय स्कूल के पास मगई नदी के किनारे झाडियों मे छिपाकर रखे हुए चोरी के माल को बरामद किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आदित्य उर्फ त्रिभुवन उर्फ अरविन्द यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव, अमित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव और अमित यादव उर्फ डब्बू पुत्र विजय यादव समस्त निवास ग्राम मधुबन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से मोटर पम्प ४ सोलर प्लेट बरामद हुआ ।चोरीकर समान बेचने से जो भी रुपये मिलता था। वो अपने खुदका र्खच चलानेकी बात बताई इनके उपर मुकदमा पंजीकृत मु॰अ.स. २०५/२० कर जेल भेज दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?