गाजीपुर की औरतें किसान आन्दोलन के समर्थन में सड़क पर उतरी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2020
197


By. खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ ,किसान आन्दोलन के समर्थन में ,,2020विजली बिल वापस लो, डीजल, रसोई गैस, पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लो, किसानों के छोटे- बड़े सभी क़र्ज़ माफ करों, महिलाओं पर हो रही हिंसा हत्या गैंगरेप छेड़छाड़,की घटनाओं पर रोक लगाओ,विजली बिल माफ करो,रसोई गैस सिलेंडर, डीजल के दाम हाफ करो,आदि सवालों को लेकर कामरेड सरजू पांडेय में धरना देकर आवाज उठाई।अंत में महामहिम राष्ट्रपति , राज्यपाल महोदय को संबोधित 12 सुत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार सदर को सौंपा।

धरना को संबोधित एपवा जिलाध्यक्ष चंद्रावती देवी ने कहा कि हाड़तोड़ मेहनत करके देश का पेट भरने वाले किसान इस कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली बार्डर पर खुले आसमान के नीचे सड़क पर है मंहगाई पर लगाम लगाने, किसानों को उनकी फ़सल की लागत मूल्य का दुगुना दाम देने का वादा करके आई मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया हैl तथा देश की खेती किसानी को बेशर्मी के साथ अडानी अंबानी टाटा बाटा के हाथों निलाम कर रही है। उन्होंने किसान विरोधी तीनों काला कानूनों को रद्द करने, किसानो के सभी छोटे बड़े कर्ज माफ करने, तथा 2020 विजली बिल वापस लेने की मांग उठाई।

जिला सहसचिव मंजू गोंड ने कहा कि कहा प्रदेश की योगी सरकार में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है हाथरस कांड़ में योगी सरकार का घिनौना चेहरा उजागर हुआ है इस घटना में गैंगरेप की घटना को पुलिस ने योगी सरकार के दबाव में नकार दिया सी बी आई ने आरोप पत्र दाखिल करते समय बलात्कार की पुष्टि किया उन्होंने हाथरस के डीएम एसपी को गलत बयानी के लिए बर्खास्त करने की मांग उठाई। तथा बिजली का बढ़ा हुआ बिल भेज कर हथियाराम, करन्डा, मैनपुर,,बारोडीह, में आदि गांवों में जबरिया भेजकर वसूली,कि जा रही गरीबों के सामने घर बेचने की नौबत आ गई है।प्रदर्शन को रिंकू देवी,सुकरा, देवी, शकुंतला देवी, श्यामप्यारी,किरन देवी ने सम्बोधित कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?