भांवरकोल थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 21, 2020
258

ग़ाज़ीपुर: जिले में अपराध एवं अपराधियोंके खिलाफ चलायें जा रहे अभियान में आज भांवरकोल थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं।शेरपूर चोकी प्रभारी सकलदीप सिंह अमराहीयो के साथ  भावरकोल थाना क्षेत्र के बैंक तिराहे पर मिर्जाबाद के पास चेकिंग के दौरान अवैध असलहा ३१५बोर व दो कारतूस के साथ एक अभीयूक्त को  गिरफ्तार किया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अजय कुमार राम पुत्र  आनील कुमार राम ग्राम अमाव थाना नरही जिला बलीया बताया ।गिरफ्तार अभियुक्त को निम्न धाराओ मे  मु.अ॰स. २२४/२०२०व ३/२५ आम्र्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?