ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि १० जनवरी २०२१

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 21, 2020
286

BY: नवनीत मिश्र 

संत कबीर नगर : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए जारी पूर्व समय सारिणी में प्रदेश सरकार ने संशोधन करते हुए आवेदन की अन्तिम तिथि १० जनवरी २०२१ निर्धारित की है। प्रमुख सचिव  उत्तर प्रदेश शासन  श्री बी.एल. मीणा द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार के मान्यता प्राप्त हाईस्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री, तकनीकी व्यवसायिक व अन्य शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं (कक्षा ९ व १० ), दशमोत्तर कक्षा ११-१२ व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत पुन: समय सारणी निर्गत की गई है। इसके तहत पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की तारीख १० जनवरी २०२१ है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए छात्रों द्वारा ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि १० जनवरी व ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि १४ जनवरी व संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों को सत्यापित कर अग्रसारित करने की अंतिम तिथि १५ जनवरी २०२१  है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?