बनारस-श्री अवार्ड- 2020" से वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र यादव को किया गया, सम्मानित

By: Izhar
Dec 21, 2020
289


गाजीपुर: भारत सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा २० दिसंबर दिन- रविवार को पत्रकारिता जगत के महान विभूति 'बाबू विष्णु पराड़कर स्मृति भवन' के मैदागिन स्थित सभागार में विभिन्न विधाओं के विशिष्ट विद्वानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अलंकरण से सम्मानित किया गया। जिसमें परिषद द्वारा कोविड-१९ जैसी महामारी के दौरान अपनी सहभागिता तथा पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए महा-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, गाजीपुर के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव को "बनारस श्री" अवॉर्ड २०२०  से अलंकृत किया गया तथा संस्थागत प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. ओपी सिंह महानिदेशक; परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश द्वारा भारत सुरक्षा परिषद के ३७ वें वार्षिकोत्सव एवं अवार्ड समारोह पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। 'बनारस श्री अवॉर्ड' प्राप्त करने के उपरांत उपेन्द्र यादव ने संस्था एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सविता पूनम, डॉ.जमीरूल इस्लाम, डॉ. जेपी सिंह, अभिनेत्री प्राची सिंह, चौधरी कैलाश सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, राजकुमार सिंह सहित परिषद के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद थे। अध्यक्षता डॉ. केके जैन तथा संचालन जुगुल किशोर विश्वकर्मा ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?