गाजीपुर बेटी मोहतरमा साहेबा खातुन (लेफ्टिनेंट आर्मी) आर्मी कोर मेडिकल के पद पर हुई कार्यरत

By: Izhar
Dec 13, 2020
1449


सेवराई : जनपद गाजीपुर का  प्रसिद्ध मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जो शिक्षा जगत में काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र ,कमसार की बेटी मोहतरमा साहेबा खातुन (लेफ्टिनेंट आर्मी) आर्मी  कोर मेडिकल के पद पर कार्यरत हुई हैं।पहली बार पैतृक गाँव मनिया आगमन पर अंजुम जामिया इस्लामिक शेखुल हिन्द मदरसा के लोगों ने फूल मालाओं एवं शाल व मेडे़ल भेंट कर साहेबा खातुन कर उनका स्वागत किया। 

इस सम्मानसमारोह की मुख्य अतिथि साहेब खातुन ने कहा कि हर माँ बाप की आरज़ू होती है कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर सम्मान भरी जिन्दगी गुज़र बशर करे, लेकिन हालात और समाज आगे बढ़ने नहीं देता है l हमें अपनी बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैl आज बहुत सारी ऐसी बेटियां अन्य राज्य में विषम परिस्थितियों में भी हार नही मानती और देश की सबसे सम्मानित पद पर अपना लोहा मनवाया रही हैं। जिसपर हम सभी को नाज़ है lआने वाला दिन और बेहतर हो यही हम कामना करते है।


तहसील सेवराई अंतर्गत ग्राम सभा मनिया के लोगों ने अपनी बेटी मोहतरमा साहिबा खातून लेफ्टिनेंट आर्मी मेडिकल कोर के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था lजिसमें गांव के बुद्धिजीवी शिक्षक सामाजिक सभी लोगों ने अपने गांव की बेटी का इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट आर्मी मेडिकल कोर के पद पर नियुक्त होने पर खुशी और आभार जताते हुए उनका सम्मान किया और उन्हें अंजुमन जामिया इस्लामिया शेख उल हिंद मौजा मनिया गाजीपुर की जाने से सम्मानित भी किया गया l


साहिबा खातून ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अपनी बहन बेटियों को शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका टारगेट फिक्स होना चाहिए कि आपको भविष्य में करना क्या है? आप दिल लगाकर मेहनत करेंगे तो इंशाल्लाह आप लोग जरूर कामयाब होंगे और मैंने मेहनत की मेरे घर वालों ने मेरे परिवार के लोगों ने हमारे गांव समाज के लोगों ने हमारा हौसला बढ़ाया,! मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और मुझे जो कुछ हो सकेगा हमारे गांव के लिए जो भी सहयोग हो सकेगा मैं अपनी बहन की शिक्षा के लिए उनकी उन्नति के लिए उन को आगे बढ़ाने के लिए मैं उनके लिए हमेशा तत्पर रहूंगी lउनका भरपूर सहयोग किया जाएगाl नौशाद खान ने कहा हमारी संस्था द्वारा बच्चों और बच्चीयों को पढाने के लिए मुफ्त कोचिंग क्लासेज चलाया जायेगा।


इस मौके पर गांव की मौजूदा प्रधान खुदैजा खातून की सरपरस्ती में किया गया lइस जलसे की सदारत मौलवी मंजूर अहमद खान ने की निज़ामत सरफ़राज़ खान ने किया lइस जलसे में चार चांद लगाने वाले नौशाद, दादी पयंबर खातून,ऐजाज़ खान प्रधान पति ,  ,हाफिज इस्लाम,हाफिज ताहिर, मौलाना हमजा कारी असद, फरीदा वाइस प्रिंसिपल ,जिकरा  खातून, अब्दुल मालिक खान ,तहलील खान ,अंकिता वर्मा, सायमा खातुन, , शबा खातुन,फहीमा खातुन,, फैसल खान, डाक्टर बबलू खान, गयासुद्दीन खान, समसुद्दीन खान, इमरान खान,  राशिद खान ,फैजान खान, हैदर अली, हाफिज नौशाद ,सरवर खान, नियाज खान ,असलम खान ,फैयाज खान, मासूम खान, रामनिवास यादव, सोहेल खान, , शहाबुद्दीन खान , बशीर खान,जमा खान ,सद्दाम खान, अयान खान ,तबरेज खान, बशीर खान ,अली खान आदि लोग मौजूद रहे


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?